ऑस्ट्रेलियन उच्चायोग
भारत

ऑस्ट्रेलिया दौरा

ऑस्ट्रेलिया दौरा

पर्यटक वीज़ा

यह वीज़ा (उप वर्ग 676) पर्यटन या परिवार से मिलने आने वाले आगन्तुकों के लिए 12 महीने तक की अवधी तक ठहरने के लिए है। इसके लिए स्वास्थ्य, चरित्र और सामान्य ज़रूरतों के बारे में जानकारी http://www.immi.gov.au/visitors/tourist/676/index.htm  पर देखी जा सकती है।

प्रभार एवं शुल्क

प्रोसेसिंग समय

कैसे आवेदन करें

कहाँ आवेदन करें

अगर आपकी आयु 75 वर्ष से अधिक है

चिकित्सा उपचार वीज़ा

चिकित्सा वीज़ा (उप वर्ग 675) 3 महीने तक के लघु अवधि तक रुकने के लिए है।

स्वास्थ्य, चरित्र और सामान्य ज़रूरतों के बारे में जानकारी http://www.immi.gov.au/visitors/special-activity/675/index.htm  पर देखी जा सकती है।

चिकित्सा वीज़ा (उप वर्ग 685) 3 महीने से ज्यादा लम्बी अवधि तक रुकने के लिए है

चिकित्सा वीज़ा (लम्बी अवधि तक रुकने) के लिए सामान्य, स्वास्थ्य और चरित्र संबंधी ज़रूरतों के बारे में जानकारी http://www.immi.gov.au/visitors/special-activity/675/index.htm  पर देखी जा सकती है।

प्रभार एवं शुल्क

प्रोसेसिंग समय

कैसे आवेदन करें

कहाँ आवेदन करें

अल्पकालिक बिजनेस (लघु अवधि तक रुकने) वीज़ा

यह वीज़ा (उप वर्ग 456) लघु अवधि बिजनेस विज़िट के वास्ते 3 महीने तक रुकने के लिए है और 12 महीने, 5 वर्ष या पासपोर्ट रहने तक के लिए मान्य है।

बिजनेस वीज़ा के लिए स्वास्थ्य, चरित्र एवं सामान्य ज़रूरतों के बारे में विशेष जानकारी http://www.immi.gov.au/skilled/business/456/  पर देखी जा सकती है।

प्रभार एवं शुल्क

प्रोसेसिंग समय

कैसे आवेदन करें

कहाँ आवेदन करें

पारगमन वीज़ा

बिना वीज़ा के ऑस्ट्रेलिया के रास्ते पारगमन के लिए योग्यता

अगर आप बिना वीज़ा के पारगमन के लिए योग्य नहीं हैं, तो आपको पारगमन वीज़ा के लिए आवेदन करना होगा जो निशुल्क है।

यह वीज़ा है :

  • ऐसे लोगों के लिए जो ऑस्ट्रेलिया के रास्ते पारगमन करने के इच्छुक हैं और जो बिना वीज़ा के पारगमन के योग्य नहीं हैं, या
  • जहाज में नाविक के रूप में जाने के लिए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने वाले लोगों के लिए।

निम्नलिखित मामलों में भी पारगमन वीज़ा ज़रूरी है :

  • आप एक ही एयरक्राफ्‌ट से तथा उसी हवाई अड्डे से ( ज़िस पर आए हैं) हवाई यात्रा करते हैं।
  • आप पारगमन लाउन्ज में ठहरते हैं और हवाई अड्डे से बाहर नहीं जाते हैं।

विदेशी सागर के नाविक (फ़ॉरिन सी क्रू ) के बारे में विशिष्ट जानकारी के लिए देखें : विदेशी सागर के नाविक के लिए वीज़ा गाइड

पारगमन वीज़ा के लिए स्वास्थ्य, चरित्र और वित्तीय ज़रूरतों के बारे में विशिष्ट जानकारी के लिए http://www.immi.gov.au/visitors/transit/index.htm . देखी जा सकती है।

प्रभार एवं शुल्क

प्रोसेसिंग समय

कैसे आवेदन करें

कहाँ आवेदन करें

प्रायोजित परिवार पर्यटक वीज़ा

 इस वीज़ा (उप वर्ग 679) के आवेदक को ऑस्ट्रेलिया में ही आवेदन करना चाहिए

अधिक जानकारी

इलैक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथॉरिटि (ईटीऐ)

ईटीए- योग्य नागरिकों के लिये, 3 महीने तक रुकने के लिए ऑस्ट्रेलिया में लघु अवधि वि ज़िट के लिए ईटीए एक इलैक्ट्रॉनिक आथॉरिटि है।

ईटीए के लिए ऑवेदन करने के योग्य होने के लिए आपको :

अधिक जानकारी

ई-विज़िटर

ई-विज़िटर 35 यूरोपीय देशों के योग्य पासपोर्ट धारकों के 3 महीने तक रुकने के लिए ऑस्ट्रेलिया में लघु अवधि विज़िट के लिए इलैक्ट्रॉनिक ऑथॉरिटि है।

ई-विज़िटर के लिए आवेदन के योग्य बनने के लिए, आपको :

अधिक जानकारी