ऑस्ट्रेलियन उच्चायोग
भारत

ऐ.सि.आई.ऐ.आर

ऑस्ट्रेलिया का अंतरराष्ट्रीय कृषि अनुसंधान केन्द्र (ऐ.सि.आई.ऐ.आर)

इस वेबसाईट पर हिन्दी जानकारी आपकी सुविधा के लिए दी गई है । आपसे अनुरोध है कि यदि आप उच्चायोग में किसी फंड की अर्ज़ी देते हैं , वीज़ा आवेदन करते हैं , नौकरी की अर्ज़ी देते हैं अथवा इस वेबसाईट पर दी गई जानकारी के आधार पर किसी भी प्रकार का लिखित संपर्क स्थापित करते हैं , तो केवल अंग्रेज़ी भाषा का ही प्रयोग करें।

ACIAR ऑस्ट्रेलियन सरकार का वैधानिक प्राधिकरण है जो विदेश नीति एवं व्यापार पोर्टफोलियो के तहत ऑस्ट्रेलिया के सहायता कार्यक्रम के रूप में संचालित होता है। यह गरीबी कम करने और टिकाऊ विकास के ज़रिए ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने के सहायता कार्यक्रम के उद्देश्यों में योगदान देता है। इसकी स्थापना 1982 में ऑस्ट्रेलिया के कृषि वैज्ञानिकों की कुशलता का इस्तेमाल विकासशील देशों के फायदे के लिए तथा ऑस्ट्रेलिया की अपनी कृषि समस्याओं को हल करने के लिए की गई थी ।

कृषि अनुसंधान एवं विकास में अपवाद के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पास बहुत अच्छी क्षमता है, तथा उष्णकटिबंधीय और उपउष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में बड़े-बड़े कृषि होने के कारण विकसित देशों में भी ऑस्ट्रेलिया का विशिष्ट स्थान है। ACIAR विश्वविद्यालयों, राजकीय विभागों तथा CSIRO जैसे अन्य अनुसंधान प्रदाता सहित सार्वजनिक क्षेत्र के समूहों के ज़रिए, विकासशील देशों में अपने समकक्षों के साथ भागीदारी में चलाई जा रही परियोजनाओं की योजना बनाने, फंडिंग और प्रबंधन का कार्य भी करता है।

ACIAR दक्षिण एशिया

भारत के साथ ACIAR का द्विपक्षीय कार्यक्रम 1982 में शुरू हुआ था। इसका दक्षिण एशिया कार्यालय भारत में 1997 में स्थापित किया गया। दक्षिण एशिया क्षेत्र में भारत, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और इराक शामिल हैं। हमारे क्षेत्र में फिलहाल ACIAR के द्विपक्षीय कार्यक्रम में से लगभग 15 प्रतिशत की भागीदारी है । हमारी परियोजनाएं ज़्यादातर द्विपक्षीय हैं, यद्यपि कभी-कभी हम बहुपक्षीय परियोजनाएं भी चलाते हैं।

ACIAR दक्षिण एशिया का पता

Australian Centre for International Agricultural Research (ACIAR)
Australian High Commission
1/50G Shantipath, Chanakyapuri,
New Delhi 110021
Tel: +91 11 4139 9900