ऑस्ट्रेलियन उच्चायोग
भारत

औसतन* प्रक्रिया समय

औसतन* प्रक्रिया समय

स्थायी निवास

• जीवन-साथी प्रवासः 4 माह
• पारिवारिक प्रवास : ९ माह
• बालक प्रवास/ग्रहण : 4 माह
• शरणार्थी : ९ से १२ माह

अस्थाई निवास

• Visitor: 15 कार्यकारी दिन, हालांकि समय परिवर्तित हो सकता है#
• पारगमनः ३ कार्यकारी दिन
• चिकित्सीय इलाजः ४ हफ्ते
• व्यवसाय (कम समय के लिए ठहरना): ७ कार्यकारी दिन
• छात्रः प्रक्रिया समय अलग-अलग, नवीनतम जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
• अस्थाई कामगारः ४-६ हफ्ते
• वापिस आने वाले निवासीः १० कार्यकारी दिन

*कृपया ध्यान दें

#मुलाकातीः जहां मेडिकल जांच आवश्यक है प्रक्रिया समय महत्वपूर्ण रूप से बदल सकता है, और अधिकतम ६ हफ्ते लग सकते हैं

• नेपाली आवेदनकर्त्ताओं के लिए, जहां मेडिकल जांच आवश्यक है, प्रक्रिया समय निम्नतम ६ हफ्ते होगा।
• व्यक्तिगत आवेदनों को अन्तिम रूप देने का समय महत्वपूर्ण तरीके से अलग हो सकता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि प्रक्रिया समय में कितना वक्त लगता है।
• सामांय से सर्वोत्तम छुट्टी अवधि के दौरान प्रक्रिया समय सामांय समय से अधिक लम्बा हो सकता है।
• अगर अतिरिक्त दस्तावेज, साक्षात्कार या मेडिकल जांच की आवश्यकता है, तो हम आपको सूचित कर देंगे।


महत्त्वपूर्ण सूचना

आवेदनकर्त्ता की यह जिम्मेदारी है कि वह सुनिश्चित करे कि आवेदन पूर्ण है और उसमें सभी सम्बन्धित सूचनाओं का पूर्ण ब्यौरा दिया गया है। अपूर्ण आवेदन फार्म और/या आवश्यक या सम्बन्धित सूचनाओं की अनुपस्थिति में आवेदन की प्रक्रिया में बिलम्ब हो सकता है या फिर आवेदन निरस्त किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया में विशिष्ट प्रक्रिया केन्द्रों पर बड़ी संख्या में वीजा और अन्य आवेदन प्रक्रियाएं http://www.immi.gov.au/contacts/australia/processing-centres/index.htm पर सूचीबद्ध हैं।