ऑस्ट्रेलिया प्रवसन
ऑस्ट्रेलियाई उच्च आयोग, नई दिल्ली स्थित वीज़ा कार्यालय निम्नलिखित प्रवास आवेदनों की प्रक्रियाएँ करता है।
कृपया प्रत्येक वीज़ा के लिए आवश्यक और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंको पर क्लिक करें।
साथी प्रवास वीज़ा
बालक प्रवास
• चाइल्ड माइग्रेशन वीज़ा (शिशु प्रवास वीज़ा)
• अडौप्शन वीज़ा (गोद लिए बालक का वीज़ा)
• औरफन रीलेटिव वीज़ा (अनाथ संबंधी वीज़ा)
• डिपेनडैन्ट चाइल्ड वीज़ा (पराश्रित बालक वीज़ा)
अन्य परिवार प्रवास
• रीमेनिंग रीलेटिव वीज़ा (शेष संबंधी वीज़ा)
• ऐजेड डिपेनडैन्ट रीलेटिव वीज़ा (अतिवृद्ध पराश्रित संबंधी वीज़ा)
• केयरऱ वीज़ा (देखभाल करने वाले व्यक्ति का वीज़ा)
आम जानकारियाँ
अपना आवेदन कहाँ करें
अन्य श्रेणियाँ
अन्य कई प्रकार के प्रवास वीज़ा हैं। ऑस्ट्रेलिया प्रवास के बारे में सूचनाएँ http://www.immi.gov.au/migrants/index.htm पर प्राप्त की जा सकती हैं।
प्रवास पुस्तिकाएँ
ऑस्ट्रेलिया प्रवास के लिए पुस्तिकाओं की एक श्रृंखला तैयार की गई है जो आपको ऑस्ट्रेलिया प्रवास हेतु पात्रता, और आवेदन कैसे करें को समझने में मदद देती हैं।
इन पुस्तिकाओं को विभाग की वेबसाईट से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है या फिर वीज़ा कार्यालय, नई दिल्ली से खरीदा जा सकता है।
वीज़ा कार्यालय, नई दिल्ली से प्रवास पुस्तिका खरीदने हेतु ४१२२१००० पर सम्पर्क करें।
महत्त्वपूर्ण सूचनाएँ कौशलता प्रवास के विषय में सामांय जानकारी के लिए http://www.immi.gov.au/skilled/index.htm आवेदन पर्थ ऑफशॉर प्रोसेसिंग सेंटर पर भरे जा सकते हैं। |