ऑस्ट्रेलियन उच्चायोग
भारत

आपके अपना आवेदन जमा करने के बाद क्या होता है?

वीज़ा कार्यालय, नई दिल्ली में साथी प्रवास आवेदनों हेतु विशेष आवश्यकताएँ

आपके अपना आवेदन जमा करने के बाद क्या होता है?

प्रः मुझे यह कैसे मालुम होगा कि आपको मेरा आवेदन प्राप्त हो गया है?

उः अगर आप वीएफएस (VFS) के माध्यम से अपना आवेदन जमा करते हैं, तो आपके आवेदन की प्राप्ति की पुष्टि के लिए आपको वीएफएस से एक पत्र प्राप्त होगा।

अगर आप वीजा कार्यालय को अपना आवेदन कोरियर या पोस्ट द्वारा भेजते हैं, तो आपके आवेदन की प्राप्ति की पुष्टि के लिए वीजा कार्यालय आपको एक पत्र भेजेगा। कृपया ध्यान दें कि इस पत्र को जारी करने में ७ दिन तक लग सकते हैं।

प्रः मेरे आवेदन का मूल्यांकन कौन करेगा?

उः आपके आवेदन का मूल्यांकन जाँच अधिकारी करेगा।

जाँच अधिकारी के आरिम्भक मूल्यांकन करने के बाद वह आपको अतिरिक्त दस्तावेज या आवश्यक सूचनाओं की एक जांचसूची भेजेगा।

You will be given up to 49 days to provide additional documents or information but you should send this documentation as soon as you have it ready. This will ensure that your application is finalised as soon as possible.

आपका जाँच अधिकारी अपना नाम और प्रत्यक्ष सम्पर्क विवरण भी भेजेगा।

प्रः फिर क्या होता है?

उः आपका फोन पर साक्षात्कार लिया जा सकता है या फिर आपको व्यक्तिगत साक्षात्कार हेतु वीजा कार्यालय पर बुलाया जा सकता है।

आपसे अतिरिक्त दस्तावेज या सूचनाएं मुहैया कराने के लिए कहा जा सकता है।

आपसे कठिन मेडिकल जांचों के लिए कहा जा सकता है। ये जांच वही डॉक्टर करेगा जिसने आपका मूल मेडिकल किया था। कृपया ध्यान दें कि एक बार इन अतिरिक्त मेडिकल जांच को प्राप्त करने के बाद मूल्यांकन के लिए ६ हफ्ते तक लग सकते हैं।

Once all the required information has been received your application will be given to a delegated decision maker for consideration.

After the above paragraph please insert a new paragraph as follows:

The decision maker will decide your application as soon as possible bearing in mind the large number of applications we receive in this office. This process could take several weeks.

इस निर्णय की सूचना आपको आपके आवेदन में दिये गये सम्पर्क विवरण के माध्यम से भेज दी जायेगी। अगर आपने विभाग को ईमेल से सम्पर्क करने के लिए अधिकृत किया है, तो आपको ईमेल भेजकर सूचित किया जायेगा। अगर आपने विभाग को अपने प्रवास अभिकर्त्ता (माईग्रेशन एजेंट) या अधिकृत प्राप्तकर्त्ता से सम्पर्क करने के लिए अधिकृत किया है, तो इस निर्णय की जानकारी आपके प्रवास अभिकर्त्ता (माईग्रेशन एजेंट) या अधिकृत प्राप्तकर्त्ता को भेजी जायेगी।