ऑस्ट्रेलियन उच्चायोग
भारत

ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग में भारतीय एन.जी.ओ. के समर्थन में एक प्रदर्शनी एवं बिक्री

20 नवम्बर 2008                                                                                PA/13/08/hd

ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग में भारतीय एन.जी.ओ. के समर्थन में एक प्रदर्शनी एवं बिक्री

शनिवार 22 नवम्बर के दिन, भारत के 40 से अधिक सामुदायिक संगठन भारतीय एन.जी.ओ. (गैर सरकारी संस्थाएं) एक प्रदर्शनी एवं बिक्री, औज़ हाट में भाग लेंगे I औज़ हाट का आयोजन ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग द्वारा, इसके प्रत्यक्ष सहायता कार्यक्रम (डाएरेक्ट ऐड प्रोग्राम -DAP) के हिस्से के रूप में किया जाता है I

प्रति वर्ष आयोजित होने वाला, इस वर्ष का मेला अब तक का सबसे विशालतम होगाI कागज़ी शिल्पों, हाथ से कढ़ाई किये हुये वस्त्र एवं बाँस के बने उत्पादों सहित भारतीय एन.जी.ओ. द्वारा निर्मित हस्तशिल्पों के विभिन्न किस्म बिक्री के लिये होंगे I क्रिसमस के सज्जा कार्यों का एक विशेष प्रदर्शन होगा I सभी आय से सामुदायिक समूहों को लाभ पहुँचेगा I

भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त जॉन मैकार्थी ने डी.ए.पी. कार्यक्रम को “उच्च आयोग के द्वारा भारतीय समुदाय के बीच कुछ भूमिका अदा करने वाला एक ज़रिया बताया I हम भारत एवं भूटान में स्त्रियों एवं बच्चों की ज़रूरतों पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर विकास की गतिविधियाँ संचालित करने के लिये विभिन्न समूहों को धन मुहैया कराते हैं”I

उच्चायुक्त ने आगे कहा “औज़ हाट डी.ए.पी. कार्यक्रम का एक विस्तार हैI यह इन एन.जी.ओ. को अपने सामानों के प्रदर्शन एवं दिल्ली के बाज़ार तक पहुँचाने के लिये एक उत्कृष्ट स्थान उपलब्ध कराता हैI औज़ हाट में एन.जी.ओ. के भाग लेने के प्रति उत्साह को देखकर मैं प्रसन्न हूँ I मेले में आने वाले आगन्तुक उत्पादों को दिलचस्प एवं अच्छी गुणवत्ता वाला पायेंगे”I

ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग डी.ए.पी. के अन्तर्गत प्रति वर्ष भारतीय एवं भूटानी एन.जी.ओ. को लगभग बीस अनुदान वितरित करते हैंI पूर्व में डी.ए.पी. द्वारा प्रायोजित परियोजनाओं के उदाहरण में ब्रेल मशीन खरीदना, स्वच्छता प्रबन्धन एवं जल प्रबन्धन सुविधाएँ, शिक्षा कक्षाएँ, एवं स्वास्थ्य सेवाओं की स्थापना शामिल हैं I

शनिवार 22 नवम्बर, 2008 को ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग (प्रवेश द्वार 1, 1/50 जी शान्ति पथ, चाणक्यपुरी, नयी दिल्ली ) में 10 बजे से 5 बजे तक औज़ हाट आयोजित किया जायेगा I अल्पाहार एवं जलपान उपलब्ध की व्यवस्था हैI